Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्रीअमित शाह , मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया जोरदार स्वागत .

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आज 10 जुलाई 2025 को राजधानी रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् ( Eastern zonal council) की 27वीं बैठक होटल रेडिसन ब्लू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है।

इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने होटल रेडिसन ब्लू में गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया।
कई अहम मुद्दों को लेकर यह बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें झारखंड को विशेष सहायता और योजनाओं की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

- Advertisement -


बैठक में कुल 18 एजेंडों के साथ पूर्वी भारत के चार राज्यों के 70 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं पूर्वी झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग, पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य समेत मंत्री तथा मुख्य सचिव स्तर के कई अधिकारी भी शामिल हैं ।


क्षेत्रीय परिषद की बैठक में जिन मुद्दों पर विशेष ध्यान रहेगा उनमें वनों और पर्यावरण, उद्योग, सीमा विवाद, विकास योजनाओं की प्रगति , आंतरिक सुरक्षा , नक्सल समस्या , बिजली वितरण , जल का प्रबंधन , राज्य और केंद्र सरकार के बीच मतभेदों को सुलझाने को लेकर आज की बैठक अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, रेल और सड़क कनेक्टिविटी, डिजिटल कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार , शिक्षा को लेकर सुदृढ़ीकरण ,इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, खनन विकास शामिल है।
बैठक में यह भी प्रयास होगा कि राज्यों के बीच सहयोग का वातावरण बना रहे, एक दूसरे के साथ साझा कर मिलकर काम करें।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, उम्मीद है की ठोस निर्णय लिए जाएंगे और योजनाओं को जमीन पर उतरने की दिशा में भी कारगर साबित होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की ओर से केंद्र सरकार की कंपनियों पर बकाया 1.36 लाख करोड़ करोड़ रुपए के अलावा सरना धर्म कोड और अन्य कई मुद्दे उठा सकते हैं। -aainaplus

Get real time updates directly on you device, subscribe now.