झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह घटना आज सुबह पलामू में हुई है। जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी।
इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।
बीते दिन हजारीबाग NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या के बाद प्रदेश में लो एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने था , जिसपर Dgp झारखंड ने स्पष्ट किया कि Aman sahu ने जेल के अंदर से ही DGM की हत्या कराया है, तब से यह सवाल खड़ा होने लगा कि फ़िर low एंड ऑर्डर इतना कमजोर कैसे और विधानसभा सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठते हुए हेमंत सरकार को घेरते हुए भी दिखाई दिए, उन्होंने कहा था कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है सरकार इसपर जवाब दे। सदन के शुरुआत होते ही भाजपा विधायक ने लौ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा करते हुए दिखे जिससे बजट सत्र का यह सदन 17 मिनट चलने के बाद 12 बजे तक स्थगित भी कर दी गई थी। जिसके बाद से dgp अनुराग गुप्ता काफ़ी रेस दिखे, सदन में बात उठाने के 24 घंटे के अंदर ही कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की इनकाउंटर हो जाती है। इसपर आज विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सता पक्ष के विधायकों ने टीट फॉर टेट की संज्ञा दी तो वहीं विपक्ष के विधायकों ने योगी मॉडल का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन की सराहना की, विधायक अमित कुमार ने कहा हेमंत है तो हिम्मत है तो बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार की सराहना किए।
वहीं चंपई सोरेन ने इसपर कहा कि हो सकता है असली मुजरिम को छुपाने के लिए अमन साहू की इनकाउंटर किया गया होगा । अब चंपई सोरेन के बयान से सवालों के घेरे में है अमन साहू का इनकाउंटर ।
Related Posts
Get real time updates directly on you device, subscribe now.