पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक।
रांची :- दिनांक – 16/04/2025 बुधवार को झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में विभाग के अंतर्गत कार्यों की प्रगति और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख बिंदु:
- पर्यटन पोर्टल का पुनः डिज़ाइन — नए पोर्टल के निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। माननीय मंत्री नें कहा की जल्द वेसाइट निर्माण कर लिया जाये।
- नए पर्यटन लोगो का डिज़ाइन — आवश्यक संशोधन के बाद नए लोगो को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया।
- पर्यटन स्थलों पर साइनबोर्ड का रंग परिवर्तन और नए बोर्ड की स्थापना करने का निर्देश दिया गया।
- पर्यटन मित्रों के कार्यक्षेत्र में सुधार एवं उनकी ज़िम्मेवारी तय कर पर्यटन क्षेत्र में उनकी जवाबदेही और कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया।
- स्काई वॉक (ग्लास ब्रिज) — रजरप्पा, पंचघाघ, और नेतरहाट में निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।
- JETA परियोजना — फॉरेस्ट विभाग के सहयोग से क्रियान्वयन की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया ।
- जू सफारी — वन विभाग के साथ प्रस्तावित जू सफारी शुरू करने का निर्देश दिया गया ।
- एसएएससीआई (SASCI) के तहत पूंजी निवेश योजनाएं — डीपीआर और अनुमोदन प्रक्रियाएं पर कार्योजना बनाने का निर्देश दिया गया ।
- माइंस टूरिज्म और ट्राइबल टूरिज्म सर्किट हेतु संबंधित जिलों में आवश्यक अधोसंरचना के प्रस्ताव पर कार्य जारी करने का निर्देश दिया गया।
- टेंट सिटी और डायनिंग स्पेस — नेतरहाट में विकसित की करने का निर्देश दिया गया।
- इको रिसॉर्ट, होमस्टे नीति से हेतु क्रियान्वयन की दिशा में पहल शुरू करने का निर्देश दिया गया।
- सोलर सिस्टम हेतु जेरेडा (JREDA) के साथ प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
- मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी कर प्रचार-प्रसार और टूर पैकेज विकास हेतु एमओयू करने का निर्देश दिया गया।
- Tribal Indigenous center हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
- Home Stay नीति का प्रारूप तैयार कर अनुमोदन हेतु भेजने निर्देश।
- अशोका होटल रांची से समझौता, होटल अशोका, रांची के शेयर हस्तांतरण हेतु बिहार पर्यटन विकास निगम के साथ MoU की तैयारी।
- छोटे पर्यटन स्थलों में इको टूरिज्म के तहत इको कॉटेज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों और उपयुक्तों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया ।
- JREDA से पर्यटन स्थलों में सोलर सिस्टम अधिष्ठापन का प्रस्ताव तैयार कर तकनीकी अनुमोदन एवं प्रशासनिक स्वीकृति निर्देश दिया गया ।
- खेल केंद्रों में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने और प्रशिक्षकों की संख्या बढ़ाने निर्देश दिया गया
- राज्य स्तरीय टैलेंट हंट शुरू करने का निर्देश दिया गया
- खेल केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को खेल विधा के अनुसार डाइट प्लान तैयार कर डाइट उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया
- सैफ़ चैंपियनशिप हेतु आवश्यक तैयार समय पर पूरा करने निर्देश दिया गया।
- मोरबादी फुटबॉल ग्राउंड और खेलगाँव स्थित फुटबॉल ग्राउंड दुरान कप से पूर्व तैयार करने का निर्देश दिया गया।
- Advertisement -
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन के अवसर और युवा शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार सतत कार्यरत है। सभी योजनाओं का उद्देश्य झारखंड को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर झारखण्ड को विशिष्ट स्थान दिलाना है।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि जनता को त्वरित लाभ मिल सके।

