Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

HMTP बिल्डिंग का लंबित NOC की समस्या को मिली हरी झंडी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आज एच. ई. सी. के तीनों यूनियन के पदाधिकारीगण ने झारखण्ड सरकार मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मिलकर एच. ई. सी. की वर्तमान स्तिथि से अवगत कराया एवं कहा कि झारखण्ड सरकार मदद के लिए आगे आए। HMTP बिल्डिंग की जो noc राज्य सरकार के पास रुका हुआ है उसे जल्द से जल्द देने की कोशिश करे। जिस पर मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना एवं उच्च स्तर पर उनकी मांगों को रखने हेतु आश्वस्त किया । मंत्री दीपिका से मिलने वालों में एच. ई. सी. लिo श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एच. ई. सी. श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी, रामलाल सिंह, राजेश सिंह आदि शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.