Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

गिरिडीह में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार के पहल पर मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन गिरिडीह के मोहनपुर, टुंडी रोड में किया गया है । उक्त शिविर आयोजन को लेकर शनिवार को नया परिषदन भवन में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा एक बैठक आहूत की गई थी।इस बैठक के द्वारा शंकर नेत्रालय, BOXA ट्रस्ट बोकारो एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के सहयोग से एक निशुल्क *मोतियाबिंद शिविर* का आयोजन श्री दुर्गा माता शिशु विधा मंदिर, मोहनपुर, टुंडी रोड, गिरिडीह में किए जाने पर चर्चा हुई। इसी संबंध में श्री सिंह ने कहा कि ये शिविर में मोतियाबिंद का इलाज देश के अच्छे चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया जाना है। देश के प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय ने BOXA ट्रस्ट बोकारो और मा॰ मंत्री सुदिव्य के सहयोग से ही कैम्प लगाया जा रहा है।झामुमो का हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस बात को देखेंगे की उनके वार्ड या मुहल्ले में कोई भी मरीज जो मोतियाबिंद का ऑपरेशन पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है उसको इस शिविर का लाभ दिलवाए।

शुरुआत माह के 9 अप्रैल को गांडेय विधानसभा के विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के द्वारा विधानसभा के गांडेय में मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन शुभारंभ क्या गया था जिसमें से सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया। जिन लोगों के आंखों में ज्यादा समस्या थी उन्हें शंकर नेत्रालय अपने मुख्य शाखा पर ले जाया गया। लोगों की माने तो यह cataracts शिविर मिल का पत्थर साबित हुआ है। और इस सफलता को देखते हुए झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों में शिवर का आयोजन किया जाना है जिसमें से गांडेय के बाद गिरिडीह में आयोजन किया जा रहा है।

इस बैठक में BOXA ट्रस्ट बोकारो के वाईस प्रेसिडेंट तेज बहादुर सिंह , उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, राकेश कुमार रॉकी, अभय सिंह, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, प्रधान मुर्मू, अशोक राम, सुमित कुमार, सोमर मरांडी, मेहबूब आलम (चामो), शरीफ अली, अनिल गुप्ता, नूरुल होदा, शब्बीर आलम, आशा देवी, मुमताज अंसारी, महताब मिर्जा, मोहन मंडल, रामेश्वर वर्मा, सुरेंद्र दास, श्यामलाल सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, मनोज कुमार पासी, विनोद कुमार वर्मा, नरेश यादव, काजल देवी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.