धनबाद के नेहरू सामुदायिक कम्युनिटी हॉल में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम एकेडमी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कल देर रात आए परिणामों में गिरिडीह के 19 बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने पुरस्कार जीतकर गिरिडीह ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया।
भरतनाट्यम नृत्यांगना एवं स्मार्ट ड्रीम एकेडमी की निदेशिका प्रीति भास्कर के सशक्त नेतृत्व में प्रतिभागियों ने क्लासिकल, सेमिक्लासिकल नृत्य, और फॉक नृत्य में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी कला और भाव-भंगिमाओं ने मंच पर उपस्थित निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के परिणामों में विशेष बात यह रही कि संस्थान के 19 प्रतिभागियों में से 10 ने प्रथम पुरस्कार और 9 ने द्वितीय पुरस्कार पर कब्जा जमाया, जो अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ जब एक ही संस्थान के सभी बच्चों ने राष्ट्रीय मंच पर पदक हासिल किए।
- Advertisement -
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों में शामिल रहे:
मान्या खंडेलवाल, श्रेजा कुमारी, ज्योता कुमार, अनवी राज, सान्वी भास्कर, प्रगति केशरी, आराध्या शर्मा, तविशि बगड़िया, अतुल्या देव, दानया रौशन, सान्वी साव, नित्या खंडेलवाल, अनुज्ञा अत्रि, यशवी खैतान, आदया राज, श्रेया मानसी, रिया सोंथालिया, मधु कुमारी और अनिशा गुप्ता।
इन सभी प्रतिभागियों की सफलता के पीछे संस्थान की निदेशिका प्रीति भास्कर के समर्पित प्रशिक्षण और प्रेरणादायक नेतृत्व की अहम भूमिका रही। उनके योगदान को सम्मानित करते हुए आयोजकों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ‘श्रेष्ठ प्रशिक्षक पुरस्कार’ प्रदान किया और एक भव्य मोमेंटो भेंट किया।
इस मौके पर प्रीति भास्कर ने कहा:
“बच्चों की प्रतिभा को दिशा देना और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर खड़ा करना मेरा सपना रहा है। आज ये सपना हकीकत बना देखकर गर्व होता है। ये उपलब्धि सिर्फ स्मार्ट ड्रीम एकेडमी की नहीं, बल्कि पूरे गिरिडीह और झारखंड की है। मैं सभी अभिभावकों, गुरुजनों और आयोजकों का आभार प्रकट करती हूँ जिन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया।”
इस ऐतिहासिक सफलता के बाद गिरिडीह में खुशी की लहर है और स्मार्ट ड्रीम एकेडमी की इस उपलब्धि को लेकर शहर भर में उत्साह का माहौल है।