Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

हूल दिवस भोगनाडीह में सिद्धो कान्हु के वंशजों एवं ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर उठने लगा आवाज।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

भोगनाडीह में सिद्धो कान्हु के वंशजों एवं ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज के मामले में आवाज उठना शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साईट पर लिखा है हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बर्बर कार्रवाई में कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है। मैंने साहिबगंज एसपी से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। तो वहीं आदिवासी बचाओ मोर्चा ने सिरम टोली बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में सिरमटोली सरना स्थल रांची में पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव की अध्यक्षता में आज दिनांक 30 जून 2025 को बैठक संपन्न हुई l इस बैठक का संचालन आशीष बेक ने की l इस बैठक में सिरम टोली रैंप सहित कनेक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण के संदर्भ में और राज्य मे जवलंत मुद्दा नगड़ी जमीन पर जबरन राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण की जा रही है के विषय पर,पेसा कानून,आदिवासियों की जमीन लूट, सहित और भोगनाडीह में आंदोलनकारीयों और ग्रामीणों पर सिद्धू कानहु मुर्मू के वंशजों के ऊपर लाठी से हमले की निंदा की गई और कहा गया कि झारखंड सरकार लगातार आदिवासियों के विरोध में जन विरोधी नीति अपनाया जा रहा है l राज्य में न धर्म बच रही है ना नौकरी बच रही है ना जमीन बच रही है l इसके लिए सबसे बड़ा दोषी यहां के हेमंत सरकार हैl वक्ता गणो ने कहा कि आदिवासी समाज को ताकत के रूप में उभरना होगा और इसके लिए राज्य में बड़ा आदिवासी बचाओ महारैली की आवश्यकता हैl राज्य में लगातार लाखो एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेज बना करके भूमाफियाओं के द्वारा लूटी जा रही है और सरकार चुप बैठी है l यह बहुत चिंता का विषय है l समाज ने कहा कि आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए खुद आगे आना होगा l सिद्धू कानहु की तर्ज पर हुल करने की आवश्यकता है l आगे कि राज्य में हर विभाग में भ्रष्टाचार की नदियां बह रही है l आदिवासियों के अनुसूचित जनजाति का विशेष योजना का अन्य विभागों में खर्च किया जा रहा है,जो चिंता के विषय हैं l इस बैठक में सर्वसमिति से निम्नलिखित निर्णय ली गईl1. आदिवासियों के नीति सिद्धांत धर्म संस्कृति संवैधानिक अधिकार को बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उसी के कड़ी में आदिवासी बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में अक्टूबर में एक महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिए गया l2. राज्य मे जिला स्तरीय संगठन को बनाने के लिए दौरा किया जाएगा और सामाजिक रूप से समन्वय स्थापित की जायेगीl3. आदिवासी बचाओ मोर्चा नगडी में कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है उसके विरोध में लड़ाई तेज करेगीl4. भोगनाडीह में सिद्दू कानहु के वंशजों एवं ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के दौरान लाठी चार्ज की गई हैl इसके विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एल्बर्ट एक्का चौक में दिन के 4:00 बजे पुतला दहन की जाएगी l पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी उरांव, फूलचंद तिर्की, दुर्गावती निशा भगत, अनिल उरांव, हर्षिता मुंडा, प्रकाश मुंडा, रजनीश उरांव, बुधुवा उरांव,राम पाहन, मुनि पाहन,शीला कक्षप, उर्मिला भगत शिमला मुंडा,मुनी टूटी, विजय उरांव आकाश बेक, विजय उरांव, कर्मा गाड़ी संगीता उरांव यादि शामिल हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.