महाकुंभ से लौटने के दौरान राज्यसभा सांसद महुआ मांझी का एक्सीडेंटहो गया है, दुर्घटना महाकुंभ से लौटने के दौरान लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। सांसद, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। उसके बाद राँची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है।ये सड़क हादसा आज सुबह महाकुंभ से लौटते वक्त लातेहार के होटवागय गांव में हुआ। हादसे के दौरान गाड़ी में चार लोग बैठे थे, महुआ मांझी, उनके बेटे और बहू और एक ड्राइवर भी साथ था। हादसे के वक्त गाड़ी उनका बेटा चला रहा था, उनको अचानक छपकी आयी और गाड़ी सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर को नींद आ रही थी जिसकी वजह से गाड़ी उनका बेटा चला रहा था, लेकिन उनको भी झपकी आ गई और ये हादसा हो गया।इसमें महुआ मांझी को कलाई, रीव्स, और चेस्ट में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बेहोश थीं महुआ मांझी को तत्काल में सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आर्किड हॉस्पिटल रांची लाया गया है। सूत्रों से खबर मिली है कि अब महुआ मांझी को होश आ गया है। साथ में उनके बेटे, बहू और ड्राइवर को भी चोट लगी है।अब महुआ मांझी थोड़ा बहुत बात कर रही हैं। पहले न बात कर रही थीं न ही बॉडी से कोई रिस्पॉन्स दे रही थीं। अब उनका इलाज़ चल रहा है ऑर्किड हॉस्पिटल रांची में । उनसे मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साथ में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचकर उनका हाल जाना। लगातार मिलने और हाल मालूम जानने को लेकर नेताओं का आना जाना लगा रहा जिसे देख सांसद महुआ मांझी ने आराम करने की अपील की। फ़िलहाल इस तरह के सड़क हादसे आये दिन हो रहे हैं। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
- Advertisement -

रिपोर्टर:- पुष्पा