Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

सीमेंट से लदे ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया , लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

गिरिडीह जिला के देवरी और जमुआ प्रखंड के बीच में पढ़ने वाले मंडरो रास्ते से आ रही सीमेंट लदे एक ट्रक ने एक-एक करके चार लोगों को बेरहमी से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया ।बता दूं कि सीमेंट लदे ट्रक ने पहले तो एक बच्चे को ट्रक ने रौंदा उसके बाद ट्रक भागने लगा, भागने के क्रम में तीन और लोगों को रौंद दिया। मृत बच्चा की पहचान तीसरी इलाके के बलवाना निवासी शाहबाज अंसारी के चार वर्षीय पुत्र के रूप में हुआ । 4 वर्षीय बच्चा को ट्रक के द्वारा रौंदने के बाद जब वह खरगडीहा की तरफ भागने लगे तो इस बीच में तीन और लोगों को रौंद दिया ।इसी बीच ट्रक भागते हुए मिर्जागंज के सूर्य मंदिर तक पहुंचा जहां गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और रोड जामकर वहीं बैठ गया। मौके पर दो थाना के पुलिस देवरी और जमुआ समेत खोरीमहुआ एसडीपीओ ने पहुंचकर रोड जाम को हटाया। स्थिति सामान्य बताया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

19:59