रांची: मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी, जिनकी परीक्षा 15 फरवरी को प्रथम पाली में है, वो परिक्षा केंद्र सुबह 09:30 बजे तक पहुंच जाये. वहीं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी सुबह 12:00 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाये.
झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात पर कल यानी 14 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 14 अक्टूबर 2024 में जारी अधिसूचना के तहत वर्ष 2025 में विभिन्न पर्वों और अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही छात्रगण कृपया ध्यान देने वाली बात यह है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 14 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा अब 04 मार्च 2025 को होगी ।