Aaina Plus News
सच दिखेगा तो बोलेगा

नगर निकाय चुनावों की एक अड़चन दूर , अब होगा चुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

झारखंड में नगर निकाय चुनावों की एक अड़चन दूर हो गई है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि उसने झारखंड राज्य चुनाव आयोग को लेटेस्ट वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दिया है. इसके आधार पर वह नगर निकायों के चुनाव करा सकता है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने नगर निगम व निकाय चुनावों के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के वकील ने यह जानकारी दी. इस दौरान अदालत ने प्रार्थी और भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का पक्ष सुना. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग से अदालत ने मौखिक रूप से पूछा कि राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव में किस वोटरलिस्ट का उपयोग कर सकता है. अदालत ने ईसीआई को मामले की अगली सुनवाई के पूर्व उक्त आशय का शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

18:54